Wednesday, August 31, 2011

Hindi Kavita composed by me for SunMicrosystems Farewell Party in Chancery Pavillion Hotel

ये ना समझना की सन माइक्रो सिस्टम डूबी है
ये तो बस पुनर्जन्म है इसका, जो की दुनिया की सबसे बड़ी खूबी है
कोई सूरज डूबा है अगर , तो एक नए सूरज को उगना है
और उस नए सूरज की ताकत पहले वाले से दुगुना है
नदी अकेले बहे अगर, राहें उसकी खो जाती है
नई नदी से मिलने पर वो नई दिशा को पाती है
वो बेवकूफ हैं जिन्होंने ऐसा कुछ सोचा है
की किसी ने किसी को किसी के हाथों बेचा है
ये खरीद बिक्री की नहीं बल्कि मिलन की बेला है
हार्डवेयर सोफ्टवेयर अब एक ही घर में आ गए, कोई नहीं अकेला है
ये कोई अंत नहीं , बल्कि नई शुरुआत है
दो दिग्गजों के बीच, ये नई मुलाकात है
ये जो होने वाला है ये मिलन है जुदाई नहीं है
सन तो अपनी ही थी , अब ओरेकल भी पराई नहीं है
बहुत लोग ऐसे भी हैं जिनके दिल में सन आज भी है
सेवा जिसकी की हमेशा, उसके जाने से नाराज़ भी हैं
बिछुरने से कोई दूर नहीं होता, तुम मिलन जुदाई के महत्व को खोजो
हरेक अंत में एक नई शुरुआत है , तुम उस शुरुआत में छुपे कीमती तत्व को खोजो
पर हमने तो हर बार एक ही बात कही है
की नाम बदला है केवल, बाकी सब वही है
खो जाओ तुम आज बीती हुई यादों में
उनपे खूबसूरती से लिखी गई बातों में
उस जीवन को तुम आज फिर से जी लो
ख़ुशी से नाच लो गा लो खा लो पी लो
और कोई ज़ख्म है दिल में तो उसे सपनों में सी लो
अब ibm या hp सब पीछे छुट जाएंगे
हमारी चकाचौंद के आगे, एक एक कर लुट जाएंगे

So finally lets say, only we are elite
because now hardware software complete

1 comment: